न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान कीवी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है, लेकिन इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम को दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा है, जो बुरी तरह चोटिल हैं। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। रोहित शर्मा के बाएं पैर में दिक्कत हुई थी और फिर वे मैदान से बाहर चले गए थे। यहां तक कि फील्डिंग के लिए वे नहीं लौटे, जबकि ट्रॉफी के साथ जब टीम की तस्वीर क्लिक हो रही थी तो उनके पैर में पट्टी बंधी हुई थी, जबकि उनको सपोर्ट स्टाफ के दो लोगों ने उठाया और फिर ड्रेसिंग रूम तक लेकर गए।